About

मेरा नाम विजय कुमार है।घूमना फिरना मेरा शौक है। शुरू में जब इंटरनेट का जमाना नहीं था। तो कहा सफर पर जाये तो  बहुत तकलीफ होती थी। बहुत ही परेशानी से गुजरना पड़ता था।  लेकिन अभी काफी  आसान हो गया है। हर किसी के हाथ में मोबाइल  है। मेरे मन में ख्याल आया क्यों न मै लोगो को ब्लॉग लिखकर ट्रिप का अनुभव कथन करू । ताकि सभी को कही यात्रा पर जाना है तो कोई कठिनाई ना हो। यात्रा सुखद और यादगार हो ।

मेरे ब्लॉग का नाम जीवन जल्लोश है। हमारे पास सब कुछ होते हुए भी। जिंदगी मजे से  कटती नहीं ।जीवन का सफर कठिनाई से भरा पड़ा है । घर में  टेन्शन ,नौकरी में टेन्शन,धंदे में टेन्शन हर जगह टेन्शन ही टेन्शन है । मैं जीवन के हर पहलू को समजने की कोशिश करता हु । हर उस जीवन की  कठिनाई को दूर करने का रास्ता ढूंढता रहता हु, और एक अलग सोच रखता हु और  आपके साथ शेयर करता हु । ताकि हम सभी का जीवन जल्लोश के साथ बीते। 

हमारे जीवन जिनेक का तरीका बदल गया है। कोई अनुशासन नहीं रहा। उसकी सजा हमारे शरीर को बीमारी के द्वारा भुगतनी पड़ती है। पैसा कमाओ और आधे से ज्यादा  दवा पानी में खर्च करो। मैंने इसबारे में  काफी रिसर्च किया पढ़ा। बिना  कम से कम या कोई भी दवा के सेवन के बिना  बीमारी  दूर करने के तरीके ढूंढ निकाले। जो मै आप के साथ इस ब्लॉग द्वारा शेयर करता रहूँगा।

मेरा Jeevan jallosh  नाम से यूट्यूब चैनल भी है। ऊपर की विषयो पर मै वीडियो डालता रहता हूँ।

Email Id :- jeevanjallosh@gmail.com

No comments:

Post a Comment

Thank you for comment