Saturday, November 16, 2019

Mehandipur Balaji Rajasthan दरख्वास्त और अर्जी लगाने की विधि

श्री मेहंदीपुर बालाजी दर्शन की सही विधि
श्री मेहंदीपुर धाम जाने से पहले कोनसा कार्य करे

अगर आपने श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने का मन बना लिया है। तो जाने से कम से कम एक सप्ताह पहले लहसुन, प्याज, अण्डा, मांस, शराब का सेवन बंद करना है।श्री मेहंदीपुर धाम जाने से ठीक पहले श्री बालाजी महाराज के सामने 11 रुपये एक लाल रंग के वस्र में लपेट कर रख दे और दरख्वास्त लगाए।मतलब श्री बालाजी महाराज के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करे हे बालाजी महाराज मै आपके दरबार में दर्शन के लिए आ रहा हु मुझे सुरक्षित पंहुचा देना।दरख्वास्त के 11 रुपये साथ ले जाये। जब तक आपके शहर के सिमा क्षेत्र से बाहर न जाये अन्न और जल का सेवन न करे।