श्री मेहंदीपुर धाम जाने से पहले कोनसा कार्य करे
अगर आपने श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम जाने का मन बना लिया है। तो जाने से कम से कम एक सप्ताह पहले लहसुन, प्याज, अण्डा, मांस, शराब का सेवन बंद करना है।श्री मेहंदीपुर धाम जाने से ठीक पहले श्री बालाजी महाराज के सामने 11 रुपये एक लाल रंग के वस्र में लपेट कर रख दे और दरख्वास्त लगाए।मतलब श्री बालाजी महाराज के सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करे हे बालाजी महाराज मै आपके दरबार में दर्शन के लिए आ रहा हु मुझे सुरक्षित पंहुचा देना।दरख्वास्त के 11 रुपये साथ ले जाये। जब तक आपके शहर के सिमा क्षेत्र से बाहर न जाये अन्न और जल का सेवन न करे।