Sunday, July 21, 2019

Amarnath yatra & Vaishno devi yatra का मेरे अनुभव कैसे रहा

15 जून 2019 वो दिन था। ऐसे ही बैठा था। अचानक  मेरे मन में अमरनाथ यात्रा जाने का विचार आया। मैंने रेलवे की वेबसाइट पर चेक किया। मेरे शहर से जम्मू जाने के लिए रिजर्वेशन उपलब्ध था। जम्मू एंड कश्मीर बैंक में गया।नजदीक के कोनसे तारीख का यात्रा परमिट मिल सकता है पूछा। 6 जुलाई का कोटा ओपन था।मैंने बैंक से ब्लेंक यात्रा रजिस्ट्रेशन फॉर्म और हेल्थ सर्टिफिकेट लिया।सिविल हॉस्पिटल में गया और एक वॉर्ड से दूसरे वार्ड ऐसे आठ वार्ड के चक्कर काटने के बाद मुझे दूसरे दिन हेल्थ सटिफिकेट प्राप्त हुवा। जम्मू एंड कश्मीर बैंक में फॉर्म और हेल्थ सर्टिफिकेट सबमिट करने के बाद मुझे 6 जुलाई 2019 बालटाल मार्ग से जाने का यात्रा परमिट मिला। पहले मै  2017 को बालटाल मार्ग से अमरनाथ यात्रा कर चूका था।इस साल पहलगाम मार्ग से जाने की बड़ी इच्छा थी।लेकिन मेरे पास समय की कमी थी। इसलिए मुझे बालटाल मार्ग का ही यात्रा परमिट लेना पड़ा। मैंने एक कागज पर अमरनाथ यात्रा की योजना बनायीं। योजना के अनुसार रेलवे के आने और जाने के टिकेट बुक कर लिए।