ओम्कारेश्वर के दर्शनीय स्थल
गोविन्देश्वर मंदिर एवं गुफा
यह मंदिर ओंकारेश्वर मंदिर के प्रवेशद्वार के पास ही स्थित है।जगद्गुरु शंकराचार्य ने दीक्षा एवं योग लेख शिक्षा अपने गुरु गोविन्द भाग्वदपाद द्वारा ओंकारेश्वर में ही प्राप्त की थी।गोविन्देश्वर गुफा वही स्थान है जहाँ जगद्गुरु शंकराचार्य ने दीक्षा ग्रहण की थी।इसी स्थान पर गुरु गोविन्द भाग्वदपाद निवास करते थे तथा तप किया करते थे।