वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर यात्रा के बारे में
About Vaishno Devi helicopter travelवैष्णो देवी भवन जाने के लिए आप हेलीकाप्टर से भी जा सकते है। माता के भवन जाने के लिए Himalayan और Global Vectra केवल दो कंपनी सेवा देती है। इन दोनों कंपनी पर वैष्णो देवी शरीन बोर्ड का नियंत्रण है।
हेलीकॉप्टर कहाँ से कहाँ तक जाता है।
१)कटरा से त्रिकूट पर्वत पर साँचीछत
२)साँचीछत से कटरा
कटरा बस स्टैंड से कटरा हेलिपैड की दुरी :- २ कि. मी.
साँचीछत से वैष्णो देवी भवन की दुरी :- २.५ कि. मी.
हेलीकॉप्टर टिकट का किराया
Helicopter ticket fare
कटरा से त्रिकूट पर्वत पर साँचीछत :-
किराया रु.1005/- + प्रोसेसिंग चार्जेस रु.16 .34 (total Rs.1021.34)
साँचीछत से कटरा :-
किराया रु.1005/- + प्रोसेसिंग चार्जेस रु.16 .34 (total Rs.1021.34)
हेलीकॉप्टर टिकट बुक कैसे करे :-
How to book helicopter tickets
ऑफ लाइन (काउंटर पर )
ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग :-
ज्यादा से ज्यादा ६० दिन पहले और कम से कम ४ दिन पहले।
हेलीकॉप्टर ऑनलाइन निम्न स्टेप्स से जाकर बुक करे
कटरा में बस स्टैंड को लगकर ही निहारिका भक्त निवास काम्प्लेक्स है। निहारिका भक्त निवास में हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग काउंटर बना है। वहाँ जाकर आप टिकट बुक सकते है। ओरिजिनल फोटो ID कार्ड दिखाना जरुरी है। लेकिन काउंटर पर बहुत ही कम टिकट उपलब्ध होते है। टिकट मिलने की बहुत ही कम संभावना होती है।
कटरा हैलीपैड और ऊपर माता के भवन में भी हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग का काउंटर बना है।ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग :-
वैष्णो देवी शरीन बोर्ड की वेब साईट www.maavaishnodevi.org पर जाकर भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है। किसी भी ट्रेवल एजेंट से टिकट ना ख़रीदे।
टिकट कितने दिन पहले बुक कर सकते है :- ज्यादा से ज्यादा ६० दिन पहले और कम से कम ४ दिन पहले।
हेलीकॉप्टर ऑनलाइन निम्न स्टेप्स से जाकर बुक करे
१) https://www.maavaishnodevi.org वेब साईट ओपन करे.
मैन मेनू बार में online Services पर क्लिक करे। Devotee Login Details पेज खुलेगा। उसमे-
२) New User Registration पर क्लिक करे और सारी डिटेल्स डालकर user name टाइप करे। Password आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है।
मैन मेनू बार में online Services पर क्लिक करे। Devotee Login Details पेज खुलेगा। उसमे-
२) New User Registration पर क्लिक करे और सारी डिटेल्स डालकर user name टाइप करे। Password आपके ईमेल आईडी पर भेज दिया जाता है।
3) Login पर क्लिक करे, यूजर नेम और पॉसवर्ड टाइप करके लॉगइन करे।
४) Main मेनू बार पर Helicopter Services दिखेगा उस पर क्लिक करे।
Plan Yatra दिखेगा उसमे निम्न डिटेल्स सिलेक्ट करे -
Route :-Katra - Sanjhichhat ( हेलीकाप्टर कंपनी का नाम सिलेक्ट करे )
No. of passenger :- (कितने व्यक्ति का टिकट चाहिए संख्या टाइप करे )
Reservation Date :- (जिस दिन का टिकट चाहिए वह तारीख सिलेक्ट करे )
S.No Flight Time Capacity Available Fare
1. 08:09 6 5 Rs. 1005/- per person Book Now
Plan Yatra दिखेगा उसमे निम्न डिटेल्स सिलेक्ट करे -
Route :-Katra - Sanjhichhat ( हेलीकाप्टर कंपनी का नाम सिलेक्ट करे )
No. of passenger :- (कितने व्यक्ति का टिकट चाहिए संख्या टाइप करे )
Reservation Date :- (जिस दिन का टिकट चाहिए वह तारीख सिलेक्ट करे )
Get Availability :- पर क्लिक करे।
निम्न हेलीकॉप्टर का उड़ान का शेडूल दिखेगा। कुल 17 उड़ाने दिन भर में भरी जाती है। आप जिस टाइम का टिकट बुक करना चाहते हो उसकी उपलब्धी चेक करके Book Now पर क्लिक करे।
S.No Flight Time Capacity Available Fare
1. 08:09 6 5 Rs. 1005/- per person Book Now
2. 08:32 6 4 Rs. 1005/- per person Book Now
3. 08:56 6 0 Rs. 1005/- per person Not Available
4. 09:21 6 2 Rs. 1005/- per person Book Now
5. 09:59 6 1 Rs. 1005/- per person Book Now
Book Now पर क्लिक करने के बाद निम्न डिटेल्स भरे।
Pan Number or Passport Number :-
Passenger Name Age IDProofNo. ContactNo.
Proceed to Book :- पर क्लिक करे
Type The Code From Image :- (आपके सामने code दिख रहा है उसे टाइप करे )
Pay Now :- पर क्लीक करे
HDFC BANK Payment Gateway खुल जायेगा।
Choose your Card:
HDFC Bank Credit Cards
HDFC Bank Debit Cards
Other Bank Debit & Credit Cards
आप जिस कार्ड से पेमेंट करने वाले है। उसे सिलेक्ट करे।
आगे Payment Information की खिड़की खुल जाएगी।
उसमे डेबिट या क्रेडिट कार्ड की सभी डिटेल्स डालकर कर submit पर क्लिक करे। आपका पेमेंट successfully pay हो जाता है। तो हेलीकॉप्टर टिकट का प्रिंट आउट निकाल लीजिये।
Helicopter ride rules
वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर जाने का youtube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
3. 08:56 6 0 Rs. 1005/- per person Not Available
4. 09:21 6 2 Rs. 1005/- per person Book Now
5. 09:59 6 1 Rs. 1005/- per person Book Now
Book Now पर क्लिक करने के बाद निम्न डिटेल्स भरे।
Pan Number or Passport Number :-
Passenger Name Age IDProofNo. ContactNo.
Proceed to Book :- पर क्लिक करे
Type The Code From Image :- (आपके सामने code दिख रहा है उसे टाइप करे )
Pay Now :- पर क्लीक करे
HDFC BANK Payment Gateway खुल जायेगा।
Choose your Card:
HDFC Bank Credit Cards
HDFC Bank Debit Cards
Other Bank Debit & Credit Cards
आप जिस कार्ड से पेमेंट करने वाले है। उसे सिलेक्ट करे।
आगे Payment Information की खिड़की खुल जाएगी।
उसमे डेबिट या क्रेडिट कार्ड की सभी डिटेल्स डालकर कर submit पर क्लिक करे। आपका पेमेंट successfully pay हो जाता है। तो हेलीकॉप्टर टिकट का प्रिंट आउट निकाल लीजिये।
Helicopter ride rules
- ऑनलाइन टिकट बुक करते वक्त किसी कारन वंश पेमेंट विफल(failure transaction) हो जाता है और आपके अकाउंट मेसे पैसे कट जाते है। तो ३० दिन के भीतर आपको online@maavaishnodevi.org पर ईमेल द्वारा निवेदन देना होगा।
- आपके टिकट पर उल्लेखित हेलीकॉप्टर प्रस्थान के एक घंटा पहले हेलिपैड पर उपस्थिति दर्ज करानी होगी। नहीं तो "उपस्थित नहीं " समझा जायेगा। इस कारन का कोई भी अमाउंट आपको रिफंड नहीं मिलेगा।
- टिकट का तारीख ,समय ,नाम बदला नहीं जायेगा।
- दो साल से कम आयु वाले बच्चो का टिकट मुक्त में मिलेगा। बच्चो के आयु के विषय में कोई विवाद उत्पन्न होता है। तो वैध दस्तावेज दिखाना जरुरी होगा।
- ऑनलाइन बुक टिकट शरीन बोर्ड की वेब साईट पर जाकर ही कैन्सिल कर सकते है।
- यात्रा की निर्धारित तारीख से ४ दिन पहले कैन्सिल कर सकते है।
- टिकट कैंसेलेशन के बाद केवल ५० % अमाउंट ही रिफंड मिलेगी।
- टिकट कैंसेलेशन के १५ दिन के भीतर आपने जिस डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया होगा उसी कार्ड में रिफंड अमाउंट जमा कर दिये जायेंगे।
- अगर मौसम की खराबी के कारन हेलीकॉप्टर की उड़ान रद्द हो गई तो फुल अमाउंट रिफंड मिलेगी।
वैष्णो देवी हेलीकॉप्टर जाने का youtube वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
No comments:
Post a Comment
Thank you for comment