मदुरई के लिए भारत के सभी प्रमुख शहरों से डाइरेक्ट ट्रेन सुविधा उपलब्ध है।मदुरई से कुल ८९ ट्रेने गुजरती है। मदुरई से रामेश्वरम १८० की. मी. की दुरी पर है।रामेश्वरम जाने के लिए मदुरई से गुजरकर ही जाना होता है।
कन्याकुमारी यात्रा करके रामेश्वरम भी पहुंचा जा सकता है।
त्रिवेंद्रम केरला यात्रा की जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे कन्याकुमारी यात्रा की जानकारी के लिए यहाँ क्लीक करे रामेश्वरम जाने के लिए मदुरई जो तमिलनाडु का सबसे बड़ा शहर है।उससे गुजरकर जाना होता है। रामेश्वरम के लिए भारत के सभी प्रमुख शहरों से डाइरेक्ट ट्रेन सुविधा उपलब्ध है।अगर आपके शहर से रामेश्वरम के लिए डायरेक्ट ट्रैन नहीं है, तो मदुरई जाने के लिए अवश्य होगी ही।मदुरई से कुल ८९ ट्रेने गुजरती है। मदुरई से रामेश्वरम ट्रैन से भी जा सकते है या बस से भी जा सकते हो।